पीजी और यूजी की परीक्षाएं होंगी साथ
BRABU MUZAFFARPUR:- बिहार विवि में पीजी सत्र 2019-21 और स्नातक FIRST PART 2019-22 की परीक्षाएं साथ ली जायेंगी.
यह जानकारी बिहार विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो संजय कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि स्नातक की परीक्षाओं का केंद्र कॉलेज होगा, तो पीजी की परीक्षाएं विभागों में होंगी. उन्होंने कहा कि पार्ट वन व सत्र 2018-21 की पार्ट थर्ड की परीक्षा साथ होगी. इस पर विचार किया जा रहा है.
साथ ही ये भी बताया कि सत्र 2017-20 के छात्रों की मार्कशीट प्रिंट हो गयी है. जल्द ही इसे कॉलेजों में भेजा जायेगा. सत्र 2018-21 के सेकेंड पार्ट के छात्रों की मार्कशीट भी जल्द प्रिंट करायी जायेगी.
परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि छात्र परीक्षा के लिए तैयार रहें. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि अब वह किसी भी परीक्षा की फार्म भरने की तारीख नहीं बढ़ायेंगे. फार्म की तारीख बढ़ाने से परीक्षाओं में देरी होती है. इसलिए छात्र तय समय में ही परीक्षा फार्म भरें.
