WhatsApp Pink नाम के Link से हो जाइये सावधान

WhatsApp Pink नाम के Link से हो जाइये सावधान

NEW DELHI:- Cyber Expert ने लिंक के जरिये फोन पर भेजे जा रहे वायरस को लेकर आगाह किया है। WhatsApp Pink के नाम से किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। 
इस लिंक में यह जताया जा रहा हैं। कि WhatsApp Pink Colour का हो जाएगा और कुछ नई सुविधाए शुरु हो जायेगी

Cyber Security विशेषज्ञ राजशेखर राजहरिया ने सोशल मीडिया पर लिखा है,
 
'WhatsApp Pink' को लेकर सावधान! 

WhatsApp Pink लिंक के माध्यम से व्हाट्सएप ग्रुप वायरस फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। लिंक को क्लिक करने पर फोन का उपयोग करना मुश्किल हो जाएगा। 
Cyber Security विशेषज्ञों के अनुसार, लिंक में दावा किया जाता है कि यह व्हाट्एसएप की ओर से ऑफिशियल अपडेट है। 

'संदिग्ध संदेश का जवाब देने से पहले जांच कर लें'

Whatapps Company ने कहा, 

अगर किसी को संदिग्ध संदेश या ई-मेल समेत कोई संदेश आते हैं, उसका जवाब देने से पहले जांच कर लें व सतर्क रुख अपनाएं। हम लोगों को सुझाव देते हैं कि हमने जो सुविधाएं दी हैं, उसका उपयोग करें। हमें Report भेजें, संपर्क के बारे में सूचना दें या उसे Block करें।

BY- J_JAIN

बिहार बोर्ड + BRABU  मुजफ्फरपुर + रिजल्ट & एडमिट कार्ड + नौकरीअन्य महत्वपूर्ण खबरों के साथ अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करना न भूले।

Facebook Group

< JOIN NOW >

Facebook Page

< FOLLOW>

Telegram

< JOIN NOW >

WhatsApp Group

< JOIN NOW >