स्नातक सत्र 2021-24 का फॉर्म ऑनलाइन करने के बाद नहीं हो सकेगा सुधार
BRABU MUZAFFARPUR:- बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक के नये सत्र 2021-24 में नामांकन शुरु हो चुका है, लेकिन Form भरते समय छात्रों को सावधानी रखनी होगी।
इस बार ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद इसमें किसी प्रकार का सुधार नहीं हो सकेगा। पिछली बार आवेदन शुल्क जमा होने के बाद विवि की ओर से सुधार का मौका दिया गया था, लेकिन इस बार सुधार मौका नहीं मिलेगा।
विवि की ओर से जारी किये गये दिशा-निर्देश में कहा गया है कि आवेदन करने से पहले फोटो, हस्ताक्षर व अन्य दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपने पास रख लें। आवेदन सबमिट होने के बाद उसका प्रिंट अपने पास रखना होगा। मेरिट लिस्ट निकलने के बाद एडमिशन के दौरान कॉलेज में इस प्रिंट आउट को जमा करना होगा।
स्नातक सत्र 2021-24 का फॉर्म ऑनलाइन करने के लिए अंतिम तिथी 30 अप्रैल तक का समय तय किया गया है। इस बार एक लाख 42 हजार सीटों के लिए आवेदन हो रहा है।
BY- J_JAIN
