BSEB ने तीन परीक्षाओं को अगले आदेश तक किया स्थगित

BSEB ने तीन परीक्षाओं को अगले आदेश तक किया स्थगित

BSEB PATNA:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा राज्य में कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति एवं इससे जनित विषम परिस्थितियों के आलोक में माह अप्रैल-मई, 2021 में आयोजित की जाने वाली तीन परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।

समिति द्वारा जिन तीन परीक्षाओं के आयोजन को स्थगित किया गया है, वे परीक्षाएँ हैं

डी०एल०एड० (विशेष) परीक्षा, 2020

इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेंटल - सह - विशेष परीक्षा, 2021

माध्यमिक कम्पार्टमेंटल सह-विशेष परीक्षा, 2021

विदित हो कि डी०एल०एड० (विशेष) परीक्षा, 2020 का आयोजन दिनांक 26.04.2021 से 30.04.2021 तक, 

इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेंटल-सह विशेष परीक्षा, 2021 का आयोजन दिनांक 29.04.2021 से 10.05.2021 तक 

तथा माध्यमिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा, 2021 का आयोजन दिनांक 05.05.2021 से 08.05.2021 तक किया जाना पूर्व में निर्धारित था, जिसे अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।

BY- J_JAIN

बिहार बोर्ड + BRABU  मुजफ्फरपुर + रिजल्ट & एडमिट कार्ड + नौकरीअन्य महत्वपूर्ण खबरों के साथ अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करना न भूले।

Facebook Group

< JOIN NOW >

Facebook Page

< FOLLOW>

Telegram

< JOIN NOW >

WhatsApp Group

< JOIN NOW >