BRABU GRADUATION सत्र 2021-24 , फॉर्म भरने मे ये गलती न करे
BRABU MUZAFFARPUR:- बिहार विवि में स्नातक सत्र - (2021-24) में एक ही इमेल से कई छात्र आवेदन कर रहे हैं. UMIS कोऑर्डिनेटर प्रो ललन कुमार झा की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है. उन्होंने बताया कि एक ही EMAIL से आवेदन करने से छात्रों को ही परेशानी होगी. उन्हें सूचना नहीं दी जा सकेगी.
इसलिए छात्र स्वय का EMAIL बनाकर उससे आवेदन करें.
कॉलेज Choice में भी छात्र कर रहें हैं ये गलती
UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया कि स्नातक में कॉलेज Choice Fill में भी छात्र गलती कर रहे हैं.
अपने जिले के कॉलेज को Fill न कर दूसरे जिले के कॉलेज की च्वाइस कर रहे है।
यही छात्र बाद में कॉलेज बदलने की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि छात्र अगर अपने जिले में ही पढ़ना चाहते हैं, तो उसी जिले के कॉलेजों का Choice करे।
उन्होंने बताया कि अब तक 2700 छात्रों ने आवेदन किया है.
अंक कुछ, और अपलोड कुछ और,
अंक कुछ, और अपलोड कुछ और, UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया कि कई छात्रों ने पोर्टल पर अंक भी गलत अपलोड कर दिये हैं. मार्कशीट में उनके अंक कुछ और हैं और फॉर्म में दूसरा अंक भर दिया है. कई ने तो अधिक अंक भर दिये हैं. ऐसे छात्रों के फॉर्म को Reject कर दिया जायेगा. छात्र फॉर्म भरने से पहले मार्कशीट के अंक को देखकर ही फॉर्म में उसे भरें.
इस बार नहीं होगी PASSWORD भूलने पर दिक्कत
स्नातक में आवेदन करने वाले छात्रों को इस बार PASSWORD भूल जाने पर दिक्कत नहीं होगी।
क्योंकि पोर्टल पर FORGATE PASSWORD का ऑप्शन दिया गया है. FORGATE
करने पर छात्रों को आईडी लिखना होगा. आईडी लिखने के बाद उनके ईमेल पर पासवर्ड चला जायेगा. पिछली बार रजिस्ट्रेशन के बाद कई छात्र पासवर्ड भूलने की शिकायत विवि से करते थे.
BY- JIFRAN_JAIN
