BRABU TDC PART-2 RESULT Session 2018 to 21

BRABU Muzaffarpur Session 2018 to 21 Result 


BRABU MUZAFFARPUR:-  बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट-2 सत्र 2018-21 का रिजल्ट 13 अप्रैल तक आएगा। परीक्षा विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है। 

पार्ट-2 की कॉपियों की जांच के बाद प्रैक्टिकल के अंक को लेकर रिजल्ट तैयार नहीं हो पा रहा था। 

परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने कहा, 

एक सप्ताह बाद रिजल्ट देने की कोशिश की जा रही है। टेबुलेशन की प्रक्रिया चल रही है। अब परीक्षा विभाग का फोकस स्नातक पार्ट वन 2019-20 एवं पीजी फस्टं सेमेस्टर 2019 की परीक्षा लेने पर है। पार्ट वन की परीक्षा पिछले साल ही होनी चाहिए थी, लॉकडाउन में फंस गईं थी।

TDC PART -2 (2018-2021) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। यहां से रिजल्ट देख सकते हैं👇


BY- J_JAIN

बिहार बोर्ड + BRABU  मुजफ्फरपुर + रिजल्ट & एडमिट कार्ड + नौकरीअन्य महत्वपूर्ण खबरों के साथ अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करना न भूले।

Facebook Group

< JOIN NOW >

Facebook Page

< FOLLOW>

Telegram

< JOIN NOW >

WhatsApp Group

< JOIN NOW >