बिहार में कोरोना से मचा हाहा कार
इससे पहले मंगलवार को 10,455 मरीज मिले थे। राज्य में नए मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा हैं।
इसी प्रकार NMCH में डॉक्टर व स्वास्थ कर्मी को लेकर 40 से अधिक लोग संक्रमित हैं। ज्यादातर होम आइसोलेशन में हैं। अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी लैब में काम करने वाले एक डॉक्टर समेत आधा दर्जन टेक्नीशियन व डाटा ऑपरेटर के संक्रमित होने से जांच प्रभावित हो रही है। ऐसी स्थिति में दिन के समय में जांच प्रभावित हो रही हैं। बचे कर्मियों को रात्रि पाली में जांच के लिए लगाया गया है। IGIMS में 22 डॉक्टर और 50 नर्सिंग स्टाफ सहित कुल 70 संक्रमित है।
PMCH में प्राचार्य सहित 30 डॉक्टर और 49 स्वास्थ कर्मी संक्रमित होने से जांच और इलाज प्रभावित हो गया है। इसी तरह PMCH परिसर स्थित IGIC में सोमवार को संस्थान में तैनात 8 डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया हैं। ऐसी स्थिति में इस अस्पताल की OPD को भी संचालित करना कठीन हो गया है। यहां उपस्थित डॉक्टरों का कहना है कि काफी लोग बीमारी की चपेट मे आ रहें हैं। ऐसी स्थिति में यहां काम करना मुश्किल हो गया है।
BY- J_JAIN
