PART 2 के रिजल्ट से छात्रों में असंतोष, 5 हजार से अधिक छात्र निकलवाएंगे कॉपी

PART 2 के रिजल्ट से छात्रों में असंतोष, 5 हजार से अधिक छात्र निकलवाएंगे कॉपी

BRABU MUZAFFARPUR:- बिहार विश्वविद्यालय की ओर से एक सप्ताह पूर्व जारी किए गए स्नातक PART-2 के रिजल्ट से सैकड़ों छात्रों में असंतोष है। छात्रों का कहना है कि MIL पेपर में उम्मीद से काफी कम Marks दिए गए हैं। जबकि, परीक्षा के बाद OMR सीट की कार्बन कॉपी लेकर उन्होंने मिलान किया तो 60 से अधिक अंकों के प्रश्न सही थे। रिजल्ट में 34 अंक ही दिया गया। अब छात्रों का कहना है कि सूचना के अधिकार के तहत जांची गई कॉपी निकलवाएंगे। छात्रों ने विवि की कार्यशैली पर प्रश्न उठाया। कहा कि बिना ठीक से मूल्यांकन किए बिना ही परिणाम को जैसे-तैसे जारी कर दिया गया है। 

करीब 5500 छात्रों को 2 से 6 अंक ग्रेस Marks
परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि कॉपियों के मूल्यांकन में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। सही उत्तर लिखने के हिसाब से ही अंक दिए गए हैं। करीब 5500 छात्रों को 2 से 6 अंक ग्रेस देकर पास किया गया है। कॉपी निकलवाने के लिए छात्र स्वतंत्र हैं। बता दें कि जनवरी में PART-2 के थ्योरी पेपर की Exam ली गई थी। जबकि, मार्च में उनकी प्रायोगिक Exam हुई थी। इसके बाद कॉपियों की जांच कर पिछले सप्ताह विवि की ओर से रिजल्ट जारी किया गया है। इस परीक्षा में 6 जिलों के 65 हजार छात्र शामिल हुए थे।

BY- J_JAIN

बिहार बोर्ड + BRABU  मुजफ्फरपुर + रिजल्ट & एडमिट कार्ड + नौकरीअन्य महत्वपूर्ण खबरों के साथ अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करना न भूले।

Facebook Group

< JOIN NOW >

Facebook Page

< FOLLOW>

Telegram

< JOIN NOW >

WhatsApp Group

< JOIN NOW >