विवि में बिना परीक्षा के PART 2 की क्लास होगी शुरू
BRABU MUZAFFARPUR:- बिहार विवि में बिना परीक्षा के ही छात्र स्नातक PART-2 और PG SECOND SEMESTER की क्लास करेंगे.
डीएसडब्ल्यू प्रो अभय कुमार सिंह ने इसका निर्देश मंगलवार को जारी किया. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण अभी University और College बंद हैं,
इसलिए छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन शुरु की जायेगी. डीएसडब्ल्यू ने इसके लिए सभी प्राचार्य और विभागाध्यक्षों को पत्र भी लिखा है, PG FIRST SEMESTER के छात्रों का परीक्षा फार्म भरवाया गया है
Facebook Group : Join Now
लेकिन परीक्षायें नहीं हुई हैं और पार्ट वन के छात्रों की भी परीक्षा होनी है. डीएसडब्ल्यू ने कहा है कि Corona संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर कभी भी परीक्षा ली जा सकती है इसलिए छात्र ऑनलाइन क्लास करेंगे तो उन्हें दिक्कत नहीं होगी. डीएसडब्ल्यू ने ऑनलाइन क्लास की रिपोर्ट भी मांगी है. यह रिपोर्ट हर हफ्ते भेजनी है.
BY- J_JAIN
