PM Kisan 13th Instalment: अपात्र की पहचान शुरू होते ही 1.86 करोड़ लोग किसान सम्मान निधि योजना से बाहर, 13वीं किस्त के पैसा का लिस्ट जारी
PM Kisan 13th Instalment:- PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में हर साल सरकार 6 हजार रूपया देती हैं।
आपको बता दें, सरकार ने 12वीं किस्त जारी करने से पहले किसानों के डेटा को 'क्लीन' करने के लिए जैसे ही Aadhar Link करने वाला चौथा डिजिटल फिल्टर आजमाया तो लाभार्थी किसानों की संख्या पिछले 6 महीनों में 1.86 करोड़ कम हो गई।
11वीं किस्त में इस योजना का लाभ 10.45 करोड़ से अधिक किसानों को मिला, जो 12वीं किस्त में घटकर 8.58 करोड़ रह गए।
किसानों की संख्या कम होते देख केंद्र ने राज्यों के साथ मिलकर गांव-गांव में टीम भेजने को कहा है, ताकि असली हकदार स्कीम से बाहर न हो।
साथ ही आपको ये भी बता दें उन सभी किसानो का लिस्ट भी जारी हो चुका है जिन किसानो को 13वी किस्त मिलने वाली है। आप सभी नीचे दिए गए लिंक से चेक कर सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 13वीं किस्त इस माह में जारी किया जाएगा।
Check Payment (Form Current Status) | |
Aadhar e-KYC | |
Check 13th Instalment List | |
NPCI Status Check | |
WhatsApp Group |