Post Matric Scholarship 2022 का लाभ बिहार के पिछड़ा वर्ग (BC) व अति पिछड़ा वर्ग (EBC) , अनुसूचित जाति (SC) व जनजाति (ST) वर्ग के छात्र छात्रा ले सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए आप पुरे पोस्ट को पढ़ें फिर अपना फॉर्म फील करें ताकि किसी भी तरह की त्रुटि फॉर्म में न हो।
Post Matric Scholarship 2022-23 के लिए आवेदन योग्य उम्मीदवार:-
• इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्र-छात्रा कम से कम 10वी/12वी पास होना चाहिए, किसी मान्यता प्राप्त स्कूल कॉलेज से।
• इस स्कॉलरशिप का लाभ पिछड़ा वर्ग (BC) व अति पिछड़ा वर्ग (EBC) , अनुसूचित जाति (SC) व जनजाति (ST) वर्ग के छात्र छात्रा ले सकते हैं।
• छात्र-छात्रा को बिहार का स्थाई निवासी होना जरूरी है।
• पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग परिवार में मात्र दो पुत्र इस योजना का लाभ ले सकते हैं, यह नियम पुत्री पर लागू नहीं होता है तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पर भी लागू नहीं होता है।
• वर्तमान में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्रा ही इस योजना के पात्र होंगे।
•छात्र छात्रा के अभिभावक का वार्षिक आय सभी स्रोतों से अधिकतम कुल वार्षिक आय 2 लाख 50000 हजार रुपए तक होना चाहिए।
Post Matric Scholarship 2022-23 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents):-
• Mobile Number
• Email ID
• Aadhar Card
• Bank Account
1. Student Passport Size Photo
2. 10th
3. Last Exam Passing Certificate/Marksheet
4. Residential Certificate
5. Caste Certificate
6. Income Certificate
7. Bonafide Certificate (Download Click Here)
8. Fee Receipt from Institution
All Document format PDF Size Under 400KB
Post Matric Scholarship 2022-23 | |
IMPORTANT DATE | APPLICATION FEE |
START DATE- 05/11/2022 LAST DATE - 28/02/2023 | GENERAL/OBC- 00/- SC/ST- 00/- |
Online Apply | SC/ST । Other |
Log In | SC/ST । Other |
Download Rejected List | |
List of Finalized Student | |
OFFICIAL NOTIFICATION | |
TELEGRAM GROUP | |
WHATSAPP GROUP | |
OFFICIAL WEBSITE |