कन्या उत्थान (Kanya Utthan) के लिए आवेदन इस दिन से होगा शुरू, सभी छात्राओं मिलेगी 50 हजार की राशि

कन्या उत्थान (Kanya Utthan) के लिए आवेदन इस दिन से होगा शुरू, सभी छात्राओं मिलेगी 50 हजार की राशि 

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana:- स्नातक उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को Mukhyamantri Kanya Utthan योजना के लिए नए साफ्टवेयर पर आनलाइन आवेदन November माह से किया जाएगा। 

स्नातक 2018-20 सत्र की जो छात्राएं वर्ष 2021 में पासआउट हुई हैं, उन्हें भी Online Apply करना है। नए साफ्टवेयर पर आवेदन करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि 50 हजार रुपये मिलेगी, इसके पूर्व के वर्ष में पास छात्राओं को यह राशि 25 हजार रुपये निर्धारित थी।

सभी छात्राओं को New Software से आनलाइन आवेदन करना है। ऐसा नहीं करने वाली छात्राओं को Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana का लाभ नहीं मिलेगा।

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2022 से जुड़ी सभी अपडेट के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

आवेदन करने के बाद कालेज द्वारा सत्यापन (Verification) करना जरूरी नहीं है। वह अपने विश्वविद्यालय के साफ्टवेयर से मिलान करके अभ्यर्थी की पात्रता की जांच कर लेगा। 

VKSU के नोडल पदाधिकारी बाकरूत जमा ने बताया कि सरकार के आदेश को कई छात्राओं ने सही अर्थ नहीं समझा है। वे Offline Apply की हैं। ऐसी छात्राएं अपात्र हो जाएंगी। इसलिए उन छात्राओं को Online Apply करना होगा। 

October के अंतिम सप्ताह में शिक्षा विभाग सभी नोडल पदाधिकारियों का प्रशिक्षण देगा। इसके बाद नवंबर माह में Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के लिए Online Apply करने हेतु तिथि सुनिश्चित करेगा।