BRABU UG Admission 3rd Merit List 2022: 77 हजार अभ्यर्थियों के आवेदन की हो रही है स्क्रूटनी, इस दिन जारी होगी 3rd Merit List
BRABU UG Admission 3rd Merit List 2022:- BRABU के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में स्नातक सत्र 2022-25 में नामांकन के लिए 3rd Merit List 15 अक्तूबर, 2022 तक जारी की जायेगी। इस बात की जानकारी UMIS को-ऑर्डिनेटर प्रो टीके डे ने दी ।
बिहार विवि यानी BRABU से जुड़ी तमाम खबरों के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
रविवार रात 12 बजे तक पुराने अभ्यर्थियों के आवेदन में संशोधन के साथ ही नये आवेदन के लिए पोर्टल खुला था।
आपको बता दे तीसरे फेज में करीब 10 हजार आवेदन आये हैं। स्नातक सत्र 2022-25 के लिए इस साल तीन बार पोर्टल खोला गया।
First And Second फेज में 1.47 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. वहीं, तीसरे फेज में करीब 10 हजार अभ्यर्थी बढ़ गये. अब कुल 1.57 लाख Application हो चुके हैं।