Bihar Police Recruitment 2022: बिहार में छह हजार से अधिक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी संविदा पर होंगे बहाल
Bihar Police Recruitment 2022:- बिहार पुलिस में छह हजार से अधिक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी फिर से बहाल किए जाएंगे। इसमें Inspector, SI (दरोगा) और ASI ( सहायक दरोगा) के 6 हजार 250 पदों पर बहाली होनी है। तथा इसके आवेदन के लिए समय सीमा 12 July, 2022 तय की गई है।
Bihar Police Headquarters के DIG (कार्मिक) ने SI व ASI के तीन-तीन हजार पद, जबकि इंस्पेक्टर के 250 पदों पर संविदा बहाली निकाली है।
इच्छुक आवेदक अपने सेवानिवृत्त जिला, इकाई या कार्यालय में आवेदन कर सकेंगे। संबंधित जिला इकाई व कार्यालय के प्रधान पदाधिकारी आवेदकों के पिछले पांच वर्षों की चारित्रिक अभियुक्ति व कार्य समीक्षा की अनुशंसा सहित रिपोर्ट मुख्यालय को भेजेंगे। इसके लिए 12 July, 2022 तक की समय-सीमा तय की गई है।
Official Notification Download Click Here
Telegram Group Join Now
पुलिस मुख्यालय के अनुसार, इन पदों पर अधिकतम 63 वर्ष तक की उम्र वाले सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी ही आवेदन कर सकेंगे। इनका चयन पहले दो वर्ष अथवा उक्त पद पर नियमित नियुक्ति होने तक के लिए होगा । बहाली के बाद अधिकतम 65 वर्ष की उम्र तक आवश्यकतानुसार उनको एक-एक साल का सेवा विस्तार दिया जा सकेगा।
पुलिसकर्मियों के संविदा नियोजन के लिए शर्त रखी गई है कि आवेदक के विरुद्ध कोई आपराधिक अथवा अनुशासनिक विभागीय कार्रवाई लंबित न हो। साथ ही सेवाकाल के अंतिम दस वर्षों में किसी अनुशासनिक, फौजदारी या आपराधिक मामले में उनको दंडित नहीं किया गया हो। उनको इससे संबंधित शपथ पत्र भी आवेदन के साथ देना होगा।