स्नातक पार्ट-2 सत्र (2019-22) का 97 हजार छात्रों ने भरा परीक्षा फॉर्म
BRABU Muzaffarpur:-97 हजार छात्रों ने स्नातक पार्ट-2 सत्र (2019-22) का Exam Form भरा है। पार्ट वन में एक लाख 13 हजार छात्र थे ।
बिहार विवि के UMIS CO-ORDINATER प्रो. टीके डे ने बताया कि Exam Form भरने के लिए अब दोबारा पोर्टल नहीं खोला जाएगा।
उन्होंने College से कहा है कि यदि कोई छात्र छूट गया है तो वह विवि आकर छात्र का फॉर्म पोर्टल पर भरवा लें।
बिहार यूनीवर्सिटी/बोर्ड से जुड़ी सभी अपडेट के लिए टेलीग्राम और WhatApp Group ज्वाइन करें
WhatApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
स्नातक पार्ट-2 सत्र (2019-22) की परीक्षा का शेड्यूल इसी हफ्ते जारी होने की उम्मीद है।