Bihar Diesel Anudan Yojana 2022

Bihar Diesel Anudan Yojana 2022- बिहार डीजल अनुदान योजना 2022

Bihar Diesel Anudan Yojana 2022:- सरकार ने किसानों को सूखे की स्थिति से निपटने के लिए बड़ी राहत की घोषणा, किसानों को खरीफ फसल की पटवन के लिए 60 रुपये प्रति लीटर Diesel Anudan देने का फैसला लिया गया है।

वित्तीय वर्ष 2022-23 में बिहार आकस्मिकता निधि से कुल 29 करोड़ 95 लाख की अग्रिम स्वीकृति दी गयी है, खरीफ फसलों के 1 एकड़ पर 60 रुपये प्रति लीटर का अनुदान दिया जायेगा.. 1 एकड़ क्षेत्र में 10 लीटर डीजल खपत होने का अनुमान है।

आपको बता दें एक किसान को धान का बिचड़ा बचाने और जूट की फसल की दो सिचाई के लिए 1200 रुपये प्रति एकड़ की दर से Diesel Anudan दिया जायेगा.

धान, मक्का व अन्य खरीफ फसलों, दलहनी, तेलहनी, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगंधित पौधों की एक ही खेती के लिए अधिकतम(Maximum) 3 सिंचाई के लिए लिए 1800 रुपये प्रति एकड़ की दर से Diesel Anudan दिया जायेगा।

Note:- डीजल रसीद कंप्यूटराइज्ड, रसीद पर पंजीकरण संख्या के अंतिम का 10 अंक, रसीद पर किसान का हस्ताक्षर/अंगूठा का निशान के बिना रसीद मान्य नहीं होगा | रसीद 29-07-2022 से 30-10-2022 तक का हीं मान्य होगा |

Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents):-

• Kisan Registration Number 
• आधार कार्ड
• डीजल विक्रेता की रसीद (कैशमेमो)
• मोबाइल नंबर
• बैंक पासबुक
• घोषणा पत्र (गैर रैयत)

START DATE- 29/07/2022

LAST DATE – NA


Online Apply

Click Here

घोषणा पत्र  Form

Click Here

Telegram Group

Click Here

Whatsapp Group

Click Here

Official Website

Click Here