Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana Kharif 2022

Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana Kharif 2022- बिहार राज्य फसल सहायता योजना खरीफ-2022

Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana Kharif 2022:- बिहार सरकार, सहकारिता विभाग ने Bihar Kharif Fasal Sahayata Yojana 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।


सभी किसान भाई (धान, मक्का और सोयाबिन) खरीफ फसल सहायता योजना के लिए रैयत एवं गैर-रैयत तथा आंशिक रूप से रैयत एवं गैर-रैयत दोनों श्रेणी, के किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

आपको बता दें अधिकतम 2 हेक्टेयर प्रति किसान हेतु सहायता राशि का भुगतान किया जाना है, 7500 रु प्रति हेक्टेयर (20% तक क्षति होने पर) तथा 10000 रु प्रति हेक्टयर (20% से अधिक क्षति होने पर) लाभ मिलेगा।

किसान बंधु एक से अधिक फसलों के लिए आवेदन कर सकते हैं।


Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana Kharif 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents):-

• किसान रजिस्ट्रेशन
• आधार कार्ड
• बैंक के पासबुक
• फोटो
• स्वघोषणा-पत्र वार्ड सदस्य या कृषि सलाहकार द्वारा मुहरित एवं सत्यापित (गैर-रैयत किसान के लिए )

• खेत का रसीद/LPC 31-03-2022 के बाद का होना चाहिए (रैयत किसान के लिए)
• स्व घोषणा पत्र (रैयत किसान के लिए)

START DATE- 01/08/2022

LAST DATE – 31/10/2022


Online Apply

Click Here

Log In

Click Here

रैयत किसान के लिए स्व घोषणा प्रमाण पत्र

Click Here

गैर रैयत किसान के लिए स्व - घोषणा प्रमाण पत्र

Click Here

रैयत व गैर- रैयत दोनो के लिए  जारी स्व घोषणा प्रमाण पत्र

Click Here

WhatsApp Group

Click Here

TELEGRAM GROUP

Click Here

OFFICIAL WEBSITE

Click Here


Note:- सोयाबीन के लिए मात्र 3 जिले के लोग आवेदन कर सकते है, बेगुसराय, समस्तीपुर, खगरिया

• मक्का के लिए सभी जगह के किसान आवेदन कर सकते हैं। तथा धान के लिए भी सभी जिलो के किसान आवेदन कर सकते हैं , मात्र इन सात प्रखंडो को छोड़ के भागलपुर जिले के नवगछिया, बिहपुर,गोपालपुर, नारायणपुर, इस्माइलपुर, रंगराचौक, खरिक