Agneepath Agniveer Recruitment 2022 : 'अग्निवीरों' की भर्ती प्रक्रिया 90 दिनों में होगी शुरू, 46 हजार बहाली
Agneepath Agniveer Recruitment 2022:- देश की तीनों सेनाओं (Navy, Army And Airforce) में सैनिकों की भर्ती को लेकर Central Government ने मंगलवार को 'Agneepath' नाम की नयी योजना की घोषणा की।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख जनरल मनोज पडि, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार व एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी की मौजूदगी में इसका एलान किया. उन्होंने बताया कि Agniveer सैनिकों की अनुबंध पर सेना भर्ती मुख्यालय द्वारा की जायेगी।
सशस्त्र बल इस साल 46,000 'अग्निवीर' भर्ती करेंगे. पहली भर्ती रैली 90 दिनों में होगी, 4 साल के लिए सेना के तीनों अंगों में युवाओं को बहाली की जयेगी ।
हर साल 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण साढ़े 17 साल 21 23 साल के 45 हजार युवाओं की बहाली की जायेगी ।
Agneepath/Agniveer Recruitment क्या है?
• आसान भाषा में जाने, हमारे देश में जो युवा सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो उनके लिए ही Agnipath Scheme की शुरुआत की गई हैं। अग्निपथ योजना के माध्यम से देश के युवा 4 सालों के लिए सेना में भर्ती हो सकेंगे। Agnipath Scheme के तहत जितने भी युवा देश की तीनों सेनाओं (Navy, Army And Airforce) में से किसी में भी भर्ती होंगे तो उन्हें Agniveer कहा जाएगा।
Agneepath/Agniveer 4 साल बाद सेना से बाहर हो जाने के बाद क्या करेंगे ?
• चार साल बाद योग्यता के आधार पर 25 प्रतिशत तक अग्निवीरों की सेना में लंबी अवधि के लिए रखा जायेगा।
• जबकि 75 प्रतिशत बाहर होंगे। गृह मंत्रालय ने ऐलान किया है कि उन्हें CAPFs और असम राइफल्स में प्राथमिकता दी जाएगी।
अभी आप इस पोस्ट को News Sangram के ऑफीशियल वेबसाइट पर पढ़ रहे हैं। अगर पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तो के साथ और सभी ग्रुप में शेयर करें ।
WhatsApp Group Join Now
Agniveer 4 साल में वीरगति को प्राप्त हुए तो ?
• सभी अग्निवीरों का 48 लाख रुपये का non-premium insurance कवर होगा।
• ड्यूटी के दौरान वीरगति प्राप्त होने पर 44 लाख रुपये की अतिरिक्त अनुग्रह राशि मिलेगी।
• परिवार को सेवा निधि सहित नौकरी की बाकी बची अवधि की पूरी सैलरी का भुगतान होगा,
यदि अग्निवीर दिव्यांग हुए तो ?
• 100 प्रतिशत अक्षमता पर ₹44 लाख, 75% पर ₹25 लाख और 50% पर ₹ 15 लाख की एकमुश्त अनुग्रह राशि मिलेगी
Agniveer सेलरी स्ट्रक्चर क्या होगा?
• ₹30,000 पहले वर्ष मे एक अग्निवीर का मासिक वेतन (हाथ में ₹21,000 आयेंगे ₹9,000 कोष में जायेगा)
• ₹33,000 दूसरे वर्ष, ₹36,500 तीसरे वर्ष ₹40,000 चौथे वर्ष मासिक वेतन
• पहले वर्ष सालाना पैकेज करीब ₹4.76 लाख का हर वर्ष वृद्धि।
Agneepath/Agniveero की कैसे होगी भर्ती ?
• 17.5 वर्ष से 23 वर्ष की आयुवाले युवा कर सकेंगे आवेदन
• Physical, Medical व पेशेवर नियम पहले की तरह ही
• शैक्षिक योग्यता (Education Qualifications):- 10वीं / 12वीं पास होना अनिवार्य
• चयन विशेष रैलियों व मान्यता प्राप्त तकनीकी संस्थानों से कैंपस साक्षात्कार के जरिये
• तीनों सेवाओं के लिए नामांकन Online केंद्रीकृत प्रणाली से।
Agneepath
Agniveer Recruitment 2022 |
||
IMPORTANT DATE |
APPLICATION FEE |
|
START DATE- Next Week LAST
DATE – NA |
GENERAL/OBC/EWS- NA/- SC/ST/- NA/- PAYMENT DETAILS UPDATE SOON |
|
उम्र सीमा (Age Limitation) |
||
आयु
की गणना - 2022 न्यूनतम उम्र (Minimum Age):- 17.5 Year अधिकतम उम्र (Maximum Age):- 23 Year |
||
Total Post |
46000 |
|
ONLINE APPLY |
||
LOG IN |
||
OFFICIAL
NOTIFICATION |
||
TELEGRAM GROUP |
||
WHATAPP GROUP |
||
OFFICIAL
WEBSITE |