BSEB 12th Marksheet & Provisional Certificate 2022: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 का मार्कशीट और प्रोविजनल सर्टिफिकेट इस दिन से मिलेगा सभी स्कूल/कॉलेज में, जल्दी देखे
BSEB 12th Marksheet & Provisional Certificate 2022:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 में सम्मिलित विद्यार्थियों का मूल अंक पत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र और विद्यालय क्रासलिस्ट सभी जिला शिक्षा कार्यालय में कल 17-06-2022 को भेजा जायेगा।
अतः शिक्षण संस्थान के प्रधान उक्त परीक्षाओं में सम्मिलित विद्यार्थियों का Registration Certificate, Marks Sheet Provisional cum-Migration Certificate अपने जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से दिनांक 18-06-2022 को स्वयं अथवा प्राधिकृत दूत के माध्यम से प्राप्त करते हुये उसे संबंधित विद्यार्थियों को वितरण करेंगे।
बिहार बोर्ड से जुड़ी सभी अपडेट के लिए टेलीग्राम और WhatApp Group ज्वाइन करें
WhatApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
आपको बता दें बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 का मार्कशीट और प्रोविजनल सर्टिफिकेट सभी स्कूल/कॉलेज में दिनांक 18-06-2022 के पश्चात वितरण होगा। सभी छात्र छात्रा अपने अपने स्कूल/कॉलेज के संपर्क में रहें।
यदि किसी छात्र/छात्रा के अंक पत्र में त्रुटिपूर्ण हो तो वैसे अंक पत्र संबंधित छात्र / छात्रा को हस्तगत नहीं कराया जाय। ऐसे त्रुटिपूर्ण अंक पत्र संगत साक्ष्य सहित अपने अग्रसारण पत्र के साथ समिति कार्यालय के अकादमिक भवन अवस्थित संबंधित जिला के परीक्षा प्रशाखा (उ०मा०) में दिनांक 30.06.2022 तक अनिवार्य रूप से जमा करना सुनिश्चित करेंगे,
ताकि उसका सुधार करने की कार्रवाई की जा सके। निर्धारित तिथि तक विवरणी जमा नहीं करने की स्थिति में यदि किसी छात्र/छात्रा के अंक पत्र में फोटो संबंधित त्रुटि रह जाती है, तो इस पर विचार नहीं किया जाएगा और इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी।
साथ ही आपको ये भी बता दें इंटरमीडिएट परीक्षा, सत्र 2019 - 21 का Registration Certificate भी बोर्ड द्वारा भेज दिया गया है।