BSEB OFSS 11th Admission 2022: इंटर सत्र 2022-24 में नामांकन को लेकर अगले हफ्ते से शुरू होगी प्रक्रिया
BSEB OFSS 11th Admission 2022:- BSEB द्वारा इंटर सत्र 2022-24 में Admission को लेकर अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिले के 70 हजार से अधिक परीक्षार्थी इंटर में Admission का इंतजार कर रहे हैं।
बिहार बोर्ड के Matric परीक्षार्थियों का Result मार्च में ही आ चुका है। CBSE के 10वीं बोर्ड के छात्रों का Result जून के अंतिम सप्ताह में आने की संभावना है।
ऐसे में अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए बिहार बोर्ड में इंटर में दाखिले के लिए अलग से आवेदन की तिथि जारी की जाएगी। इस प्रकार बिहार बोर्ड के मैट्रिक पास विद्यार्थियों को काफी समय दिया जाएगा एवं उन्हें आवेदन के लिए एक से अधिक मौके यानी दो बार आवेदन का मौका मिल जायेगा।
BSEB ने सभी इंटर स्तरीय School/College में संसाधन समेत इस साल मिले कोड को लेकर अपने स्तर से DEO को जांच कर लेने का निर्देश दिया है।
बोर्ड ने कहा है कि जून के दूसरे हफ्ते से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होनी है। इस साल बोर्ड ने जिले में 300 उत्क्रमित स्कूल को इंटर का कोड दिया है।
छात्रों को 10 School/College का विकल्प देने का मौका मिलेगा। छात्र अपने च्वाइस के अनुसार ये विकल्प चुन सकेंगे।
BSEB सभी School/College की सूची और Cutoff List अगले हफ्ते जारी कर देगा। मेधा अंक के अनुसार कॉलेज मिलने पर अगर छात्र उसमें नामांकन नहीं लेते हैं तो उनका दावा रद्द कर दिया जायेगा।
OFSS 11th Admission 2022 से जुड़ी अपकमिंग नोटिफिकेशन जानने हेतु हमारे टेलीग्राम और WhatApp Group ज्वाइन करें
WhatApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Science, Art's, Commerce का अलग-अलग कटऑफ होगा। बिहार बोर्ड ने OFSS के माध्यम से विद्यार्थियों को आवेदन करने की प्रक्रिया काफी सरल कर दी है।