Bihar NMMS Application Form-2022 ।Admit Card Release

Bihar NMMS Application Form-2022 । Admit Card Release


Bihar NMMS Application Form-2022:- शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर मेघावी छात्र छात्राओं के लिए, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् (SCERT) ने राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना (NMMS) के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस योजना के लिए 03 January 2021, से छात्र आवेदन कर सकते हैं। 


इसके पहले स्कूलों को SCERT के पोर्टल पर पंजीयन कराना होगा। 1 से 15 जनवरी तक स्कूल एससीईआरटी की वेबसाइट पर पंजीयन करा सकते हैं। 


इस योजना के अन्तर्गत राज्य के राजकीय / राजकीयकृत / राज्य सरकार / भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालयों / मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों / मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में नामांकित एवं विधिवत रूप से अध्ययनरत् छात्र/ छात्राओं को


कक्षा IX से कक्षा XII तक की पढ़ाई के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 12000/- रूपये छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन से पूर्व अधिक जानकारी के लिए Official Notification देख सकते हैं।


आठवीं कक्षा में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राएं ही आवेदन कर सकते हैं।


• डेढ़ लाख से कम आय वाले अभिभावकों के बच्चे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 


• 55 प्रतिशत अंकों के साथ सातवीं की कक्षा पास होना चाहिए।


• आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को सक्षम पदाधिकारी (अंचलाधिकारी) द्वारा निर्गत जाति प्रमाण-पत्र Upload करना अनिवार्य होगा। जाति प्रमाण-पत्र Upload नहीं करने की स्थिति में सामान्य श्रेणी का विकल्प चयन किया जायगा। बाद में आरक्षण का दावा मान्य नहीं होगा।


Bihar NMMS Application Form-2022

IMPORTANT DATE

Examination Fee

START DATE- 03/01/2022

 

LAST DATE- 23/01/2022 25/01/2022

Verification of Registered Schools by SCERT- 01/01/2022 to 17/01/2022

 

Online Approval of Online Applications- 03/01/2022 to 23/01/2022

 

Online Approval of  School Level- 03/01/2022 to 25/01/2022

ADMIT CARD- 17-02-2022 to 27-02-2022

 

EXAM DATE- 27-02-2022

ANSWER KEY – 02-03-2022 to 10-03-2022

General/EWS/BC - 00


SC/ST/PWD - 00

 

Admit Card Download

Click Here

TELEGRAM GROUP

Click Here

OFFICIAL NOTIFICATION

Click Here

OFFICIAL WEBSITE

Click Here