Corona Vaccine Appointment Online Registration 2022

Corona Vaccine Appointment Online Registration 2022

New Delhi:- 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के नागरिकों का टीकाकरण जारी, जितनी जल्दी रजिस्ट्रेशन होगी उतनी जल्दी वैक्सीन लगेगी

Corona के बढ़ते मामलों देखते हुए सरकार ने वैक्सीनेशन पर लिया बड़ा फैसला। 1 मई से 18 से अधिक उम्र के सभी लोगो को लगेगा  Corona Vaccine

सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि Vaccine बनाने वाली कंपनियां अपनी 50% सप्लाई केंद्र को करेंगी। बाकी 50% सप्लाई वे State Government को देगी।

Vaccine की कमी न हो, इसके लिए State Government कंपनियों से सीधे Vaccine ले सकती हैं।

अभी तक 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को पूरे देश में Corona Vaccine लगाई जा रही थी। 
देशभर में 12.38 करोड़ लोगो ने Vaccine की पहली व दूसरी डोज लि है 

सरकार के तरफ से सोमवार शाम को जारी आदेश के मुताबिक, New Policy 1 मई 2021 से लागू की जाएगी और इसे जरूरत के मुताबिक रिव्यू भी किया जाएगा। सरकार ने वैक्सीन निर्माता कंपनियों से कहा है

कंपनियों को 50% Vaccine राज्यों और खुले बाजार में 1 मई से पहले देनी होगी। कंपनियों को इसकी कीमत पहले तय करनी होगी। इसके बाद State Government, Private Hospital, औद्योगिक इकाइयां कंपनियों से सीधे Vaccine खरीद सकेंगी। 
Vaccine लगाने वाले प्राइवेट संस्थानों को भी इसका मूल्य पहले से बताना होगा।

15 वर्ष से 18 वर्ष तक के नागरिकों का टीकाकरण जारी

कहां से और कैसे करें रजिस्ट्रेशन

Corona Vaccine(कोरोना वैक्सीन) लगवाने के लिए आप Arogya Setu App या Covin Portal के द्वारा आप ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। जिसका लिंक निचे दिया गया है।
जिसमे मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी।

इतना ही नहीं आप 1507 पर डायल कर के भी Registration कर सकते है।

USEFULL LINK

Online Registration

Click Here

Official Apps Download

Click Here

Official Website

Click Here



बिहार बोर्ड + BRABU  मुजफ्फरपुर + रिजल्ट & एडमिट कार्ड + नौकरीअन्य महत्वपूर्ण खबरों के साथ अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करना न भूले।

Facebook Group

< JOIN NOW >

Facebook Page

< FOLLOW>

Telegram

< JOIN NOW >

WhatsApp Group

< JOIN NOW >