BSEB में 19 October से 7 नवंबर तक आयोजित होगी Intermediate Sent-Up Exam

BSEB में 19 October से 7 नवंबर तक आयोजित होगी इंटरमीडिएट Sent-Up Exam

BSEB 12th Sent-Up Exam 2022:- बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 के Sent-Up Exam अब स्कूल और कॉलेज द्वारा 19 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच आयोजित हो सकेगी। 


बोर्ड ने पंचायत चुनाव को लेकर ये बदलाव किया है। इसकी जानकारी बोर्ड द्वारा सभी स्कूल और कॉलेज प्राचार्य को भेज दी गयी है। 



परीक्षा लेने के बाद स्कूल और कॉलेज अपने अनुसार Sent-Up Exam का रिजल्ट तैयार कर जारी कर सकते हैं। 

स्कूलों को 11 से 13 नवंबर तक जिला शिक्षा कार्यालय में परिणाम जमा करना है।

अगर कोई स्टूडेंट्स इंटर के सेंटअप टेस्ट में शामिल नहीं होता है तो उसका एडमिट कार्ड विहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी नहीं किया जाएगा।