विवि व कॉलेजों में 11 से 17 तक दुर्गापूजा की छुट्टी । जल्द जारी होगी स्नातक की तीसरी मेघा सूची

विवि व कॉलेजों में 11 से 17 तक दुर्गापूजा की छुट्टी । जल्द जारी होगी स्नातक की तीसरी मेघा सूची

BRABU MUZAFFARPUR :- BRA बिहार विश्वविद्यालय के सभी विभाग और इससे संबद्ध सभी College में दुर्गापूजा की छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।

कुलसचिव डा. आरके टाकुर ने इसकी अधिसूचना जारी की है। इसमें बताया गया है कि पूर्व से 12 से 17 अक्टूबर तक दुर्गापूजा की छुट्टी थी। 


वहीं कर्मचारी संघ की ओर से भेजे गए अनुरोध पत्र को स्वीकृत करते हुए 11 अक्टूबर से ही छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। इसके बाद 18 अक्टूबर से विवि व इससे जुड़े कालेज खुलेंगे।


साथ ही डीएसडब्ल्यू डा. अजीत कुमार ने बताया कि विवि की ओर से एक-दो दिनों में स्नातक की तीसरी मेघा सूची जारी की जाएगी। 

दुर्गापूजा की छुट्टी के बाद स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया होगी। विद्यार्थियों को एक सप्ताह का समय नामांकन के लिए दिया जाएगा।