बिहार बोर्ड मैट्रिक Sent-Up Exam की संशोधित शेड्यूल जारी
BSEB 10th Sent-Up Exam 2022 :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के द्वारा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2022 के लिए सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक विषयों की Sent-up परीक्षा की तिथि जारी कर दिया गया है।
यह परिक्षा दिनांक 12.11.2021 से 20.11.2021 के बीच होगी।
साथ ही बिहार पंचायत चुनाव को देखते हुए संबंधित विद्यालय के प्रधान दिनांक 12.11.2021 से 20.11.2021 के बीच अपनी सुविधा के अनुसार किसी तिथि में परीक्षा आयोजित कर सकते हैं।
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2022 के लिए Sent-up परीक्षा विद्यालय के स्तर पर संचालित की जाएगी, जिसमें विद्यार्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य है।
वैसे विद्यार्थी का ही ऑनलाइन Admit Card जारी किया जायेगा। जो Sent-up परीक्षा में उत्तीर्ण होगे।
तथा अनुत्तीर्ण (FAIL) छात्र-छात्रा वार्षिक परीक्षा, 2022 में सम्मिलित होने से वंचित हो जाएंगे।
साथ ही आपको यह बताते चलें कि कंपार्टमेंटल, एकल विषय अंग्रेजी एवं सम्मुनत कोटि के विद्यार्थियों को Sent-up परीक्षा में शामिल नहीं होना होता है।
सभी School/College को Sent-up परीक्षा का परीक्षाफल दिनांक 24.11.2021 से 25.11.2021 तक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा किया जायेगा।