स्नातक Part-1 के एडमिट कार्ड का वितरण आज से

स्नातक Part-1 के एडमिट कार्ड का वितरण आज से


BRABU MUZAFFARPUR :- बिहार यूनिवर्सिटी यानि BRABU की ओर से स्नातक Part-1 सत्र 2019-22 के परीक्षा के लिए Admit Card सभी कॉलेजों में गुरुवार से मिलेंगे। 

स्नातक Part-1 सत्र 2019-22 की परीक्षा 01 October से शुरू हो रही है। इसकी जानकारी परीक्षा नियंत्रक प्रो. संजय कुमार ने बुधवार को दी। 

उन्होंने बताया कि सभी कॉलेजों के प्राचार्यों से कहा है कि Admit Card वितरण के समय छात्र छात्रा को किसी तरह की परेशानी न हो, इसलिए काउंटर की जगह विभागों में इसको बांटने की व्यवस्था की जाए।


साथ ही ये भी बताया कि दूसरे जिले के कॉलेजों को Admit Card भेज दिया गया है। शहर के कॉलेजों में सुबह तक यह पहुंच जाएगा। 

स्नातक Part-1 की परीक्षा के लिए कॉलेजों को निर्देश दिया गया है वह रोल और अटेंडेंस शीट खुद से डाउनलोड कर लें। 

अगर किसी छात्र का Admit Card नहीं पहुंचा हो तो उसे कॉलेज खुद अपने आईडी से डाउनलोड कर छात्र को देंगे।

दस बजे से वितरण होगी एडमिट कार्ड :-

साथ ही एलएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने बताया कि कॉलेज की ओर से दस बजे से एडमिट कार्ड का वितरण शुरू होगा। आरबीबीएम कॉलेज में भी सुबह दस बजे से एडमिट कार्ड बांटा जाएगा। एडमिट कार्ड लेने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की पर्ची लानी होगी। दूसरे कॉलेजों में भी सुबह दस से शाम पांच बजे तक एडमिट कार्ड वितरण होगी।