PG में रिक्त सीटों पर होगा ऑनस्पॉट Admission

PG में रिक्त सीटों पर होगा ऑनस्पॉट Admission

BRABU MUZAFFARPUR :- स्नातकोत्तर सत्र 2020-22 रिक्त सीटों पर ऑन स्पॉट नामांकन की सुविधा दी जा सकती है, 

पीजी सत्र 2020-22 में नामांकन के लिए तीन बार मेरिट लिस्ट जारी की जा चुकी है, 

भाषा के हिंदी व अंग्रेजी को छोड़कर अन्य विषयों में सीट खाली है. वही बॉटनी केमिस्ट्री व दर्शनशास्त्र में भी सीट बची है, 

इन सीटों को भरने के लिए विवि की ओर से ऑन स्पॉट नामांकन पर विचार किया जा रहा है, 

डीएसडब्ल्यू प्रमोद कुमार ने बताया कि गुरुवार को कुलपति से आदेश मिलने के बाद इस संबंध में पत्र जारी कर दिया जायेगा.