E-SHRAM Card Registration 2022 । e Shram Card Online Registration, Shramik Benefits, Apply

E-SHRAM Card Registration 2022

E-SHRAM Card Registration 2022 :- भारत सरकार द्वारा E Shram Portal को लांच किया गया है।असंठित क्षेत्र के कामगारों के लिए केंद्र सरकार ने E Shram Portal लॉन्च कर दिया है। E-SHRAM Card से करीब 38 करोड़ कामगारों को फायदा होगा। 

इस कार्ड की मदद से रजिस्टर्ड कामगार देश में कहीं भी, कभी भी विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। E-SHRAM Card असंठित क्षेत्र के कामगारों के लिए है। 



E-SHRAM Card का लाभ कौन-कौन नहीं ले सकता है?

• E-SHRAM Card का लाभ ईपीएफओ या ईएसआईसी के मेंबर नहीं ले पाएंगे।

• आयकर जमा करने वाले व्यक्ति E-SHRAM Card का लाभ नहीं ले सकते हैं


E-SHRAM Card का लाभ कौन-कौन ले सकता है ?


• E-SHRAM Card असंठित क्षेत्र के कामगारों के लिए है। 

• E-SHRAM Card का लाभ ऐसे क्षेत्र में लिया जा सकता है। जो वस्तुओं/सेवाओं के उत्पादन / बिक्री में लगी हुई हैं। और 10 से कम कामगारों को नियोजित करती हैं।

• उम्र समय सीमा 16-59 वर्ष के बीच होनी चाहिए



E-SHRAM Card का क्या है ? लाभ


• E Shram Portal के माध्यम से कामगार एक लाख से 200000 लाख तक लाभ ले सकते हैं, वहीं अगर किसी कामगार का काम करते वक्त शरीर फैक्चर हो जाता है तो उसे 100000 का लाभ मिलेगा और वही अगर मौत हो जाती है तो 200000 तक का लाभ मिलेगा।


• आकस्मिक बीमा कवरेज


आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

• Aadhar Card

• Bank Passbook

• Electricity Bill/Ration card

• Aadhar link Mobile Number

अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आप नजदीकी सीएससी सेंटर से बायोमेट्रिक के द्वारा अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकते हैं।

टॉल फ्री नंबर - 14434

E Shram Card Cancel Click Here 

E Shram Card online apply Click Here 

E Shram card online apply by CSC Click Here

E Shram Card Download Click Here

E Shram Card Update (Correction) Click Here 

Telegram group join now Click Here

Official website Click Here