Digital Health ID Card 2021। हेल्थ कार्ड @healthid.ndhm.gov.in
Digital Health ID Card 2021 :- हाल ही में प्रधानमंत्री Narendra Modi ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से Digital Health Card शूभारंभ किया. इस योजना के अंतर्गत हर भारतीय को एक यूनिक डिजिटल हेल्थ आईडी मिलेगी. जिसके माध्यम से व्यक्ति अपना इलाज करवा सकता है।
Digital Health Card क्या है?
Digital Health Card एक ऐसा कार्ड है जिसमें आपकी बीमारियों के इतिहास और पर्ची के बारे में पूरी जानकारी डिजिटल रूप से एकत्रीत रहेगी।
जिस तरह से Aadhar Card में आपके पहचान से जुड़ी संपूर्ण जानकारी एकत्रित रहती है। जैसे एड्रेस नाम, पिता का नाम आदि डिजटल रूप में उपलब्ध रहता है, उसी तरह डिजिटल हेल्थ कार्ड में भी आपके स्वास्थ्य से संबंधित पूरी जानकारी रहेगी।
Digital Health Card के फायदे क्या है ?
• Digital Health Card का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको डॉक्टर के पुराने पर्चे और टेस्ट की रिपोर्ट को साथ में लेकर जाने की जरूरत नहीं होगी।
• यदि टेस्ट रिपोर्ट खो गई है या कोई पर्ची खो गई है तो भी आपको परेशान होने की दरकार नहीं है।
• Digital Health Card के यूनीक आईडी नंबर से डॉक्टर आपकी हेल्थ से संबंधित पूर्व की सारी बाते जान सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज (important documents)
• आधार कार्ड
• आधार लिंक मोबाइल नंबर
• फोटो
अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है फिर भी आप अपना डिजिटल हेल्थ कार्ड बना सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)
Online Start:- 27/09/2021
Last Date :- NA
Online Apply with Aadhar Click Here
Online Apply Without Aadhar Click Here
Download Health Card Click Here
Official Website Click Here