पत्रकार मनीष के हत्यारों की गिरफ्तारी एवं फासी की मांग करते हुए धरना पर बैठे संग्रामपुर पत्रकार संघ
संग्रामपुर प्रखण्ड के पत्रकारों द्वारा ब्लॉक गेट पे धारणा दिया गया, एव काली पट्टी लगा कर शोक व्यकत किया गया, जिसमे पत्रकार मनीष के हत्यारो की फासी की सजा की मांग की गई साथ ही साथ पत्रकार के परिवार को मुवाबजा के तौर पर 20 लाख एव परिवार मे किसी एक को सरकारी नौकरी की मांग की गई,
ये एक पत्रकार की हत्या नहीं, बल्कि सरकार के चौथे अस्तंभ की हत्या की गई है,
जो की काफी निंदनीये है ये भी बताया गया कि अगर मनीष के हत्यारो को उचित दंड नहीं दिया गया तो चरण बध तरीके से आंदोलन किया जाएगा
By- K_Reja