Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Form Status

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Form Status

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के तहत स्नातक उत्तीर्ण (Graduation Pass) छात्राओं को सरकार की ओर से 25,000 रुपये दिये जाते हैं। 


लेकिन इन दिनों आवासीय प्रमाणपत्र (Residence Certificate) को लेकर छात्राओं को काफी दिक्कत आ रही है. वही जबकि पूर्व में सिर्फ आवासीय मांगा जा रहा था, लेकिन अब स्थायी आवासीय मांगा जा रहा है। 
अब जब छात्राएं कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन कर रही हैं, तो उनका आवदेन रद ( Form Reject) हो जा रहा है।, 

मगध महिला कॉलेज की छात्रा स्वाति प्रिया के द्वारा जब इसके लिए Online Form किया गया, तो उनका फॉर्म रिजेक्ट हो गया. फॉर्म में कारण में लिखा है 'अपलोडेड रेसिडेंसियल सर्टिफिकेट इज नॉट परमानेंट' मतलब कि जो आवासीय प्रमाण पत्र अपलोड किया गया है, वह स्थायी नहीं है। 

या किसी अन्य कारण वश रिजेक्ट हुआ है वो log in कर पुनः फॉर्म सबमिट करें ।

Log In Click Here 

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Form Status Check Click Here


जबकि पहले यह प्रावधान नहीं था. छात्राओं ने आवासीय सर्टिफिकेट देकर आवेदन कर दिया. बाद में फॉर्म में सुधार किया गया और जबकि वही कई छात्राओं का Form Reject कर दिया गया.