BRABU विवि के वीसी समेत तीन पर परिवाद

BRABU विवि के वीसी समेत तीन पर परिवाद

BRABU विवि मुजफ्फरपुर, गलत तरीके से पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. गणेश कुमार की प्रतिमा लगाने के आरोप में काजी मोहम्मदपुर थाना के नयाटोला निवासी अनिल कुमार सिंह ने शनिवार को सीजेएम कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है। 


परिवाद में उन्होंने BRA बिहार विवि के वीसी हनुमान प्रसाद पांडेय, कुलसचिव रामकृष्ण ठाकुर व विवि गणित विभाग के अध्यक्ष अमिता शर्मा व तीन अज्ञात को नामजद किया है।

 

बताया कि विवि गणित विभाग के परिसर में प्रो. गणेश कुमार की प्रतिमा की अनावरण की जानकारी मिली।

अनावरण को स्थगित करने के लिए 23 July, को पत्र लिखा । इसकी जानकारी होने पर आरोपितों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया ।