ANM ने मांगे पांच हजार, नहीं दिए तो गलत ढंग से किया प्रसव, महिला व बच्चे की मौत

ANM ने मांगे पांच हजार, नहीं दिए तो गलत ढंग से किया प्रसव, महिला व बच्चे की मौत

पुर्वी चम्पारण (संग्रामपुर):- संग्रामपुर प्रखण्ड के PHC में गुरुवार की देर रात्री प्रसव के दौरान गर्भवती महिला व बच्चे की मौत हो गई। 


मृतक गुड़िया देवी पति राजेश कुमार गांव संग्रामपुर बरई टोला की बताई जा रही है। मौत के बाद परिजन व ग्रामीण PHC पहुँच आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे मृतक की सास शांति देवी व गोतनी आशा देवी के अनुसार गर्भवती महिला को गुरुवार की देर रात PHC पहुंचाया गया।


जहाँ एक ANM द्वारा प्रसव कराने के पूर्व रुपये की मांग की। परिजन रुपया का व्यस्था कर पाए तबतक बच्चा पैदा होने लगा इसी दौरान देरी के कारण लापरवाही बरती गई जिससे गर्भवती महिला व बच्चा दोनों की मौत हो गई। 


परिजनों के आक्रोश को देखते हुए प्रमुख प्रतिनिधि सोमेश्वर नाथ उर्फ बीनू तिवारी, पूर्व मुखिया सह कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष दिग्विजय उर्फ पिंकू सिंह, समाज सेवी अरुण तिवारी थानाध्यक्ष डॉ राजीव नयन प्रसाद पहुँच ग्रामीणों को समझाये जाने के बाद माहौल शांत हुआ। 


PHC के चिकित्सा प्रभारी डॉ० नीरज कुमार ने बताया कि जिस ANM पर परिजन के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है वह रात्री में डिप्टी पर नहीं थी। मामले की जांच की जा रही है बहुत ही निदनीय आरोप लगा है जिसकी जांच चल रही है।