GRADUATION PART-1 EXAM में आ सकते हैं OBJECTIVE QUESTION

स्नातक PART-1 EXAM में आ सकते हैं OBJECTIVE QUESTION


BRABU MUZAFFARPUR:- स्नातक PART-1 की परीक्षा में OBJECTIVE सवाल आ सकते हैं. परीक्षा बोर्ड की मंगलवार यानी आज की होने वाली बैठक में इस पर मुहर लगने की पूरी उम्मीद है। 

कोरोना के कारण परीक्षा में बदलाव के मुद्दे को बोर्ड के सामने रखा जायेगा. कोरोना में परीक्षा और छात्रों की सुरक्षा हमारे लिये महत्वपूर्ण है. 

पुरानी कॉपियों को बेचने पर विचार

इसके अलावे परीक्षा बोर्ड में परीक्षा की पुरानी कॉपियों को बेचने पर भी फैसला लिया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कई जगह कॉपीया जमा हो गयी हैं, इन्हें बेचने का प्रस्ताव लाया जायेगा. तीन वर्ष की कम की भी कापियों को बेचने का प्रस्ताव दिया जायेगा.

अंगीभूत कॉलेजों से टैग होंगे 20 हजार छात्र।