OMR SHEET पर होगी GRADUATION PART 1 का EXAM
BRABU MUZAFFARPUR:- बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक PART-1 SESSION 2019-22 के छात्रों की परीक्षा OMR शीट पर ली जाएगी।
मंगलवार को कुलपति की अध्यक्षता में विवि में हुई परीक्षा बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
एक सप्ताह में जारी होगा RESULT
यह सत्र पहले से ही एक वर्ष विलंब हो चुका है ऐसे में परीक्षा और परिणाम शीघ्र जारी हो इसके लिए OMR शीट का प्रयोग किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि इस परीक्षा का परिणाम एक सप्ताह के भीतर जारी कर दिया जाएगा।
होंगे 100 सवाल
ऑनर्स और सब्सिडियरी दोनों पेपर पर यह नियम लागू होगा कहा कि यदि यह प्रयास सफल होता है तो सत्र को नियमित करने के लिए इसे आगे भी लागू किया जा सकता है।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कुल 75 सवाल पूछे जाएंगे इसमें से छात्रों को 50 सवालों का उत्तर देना होगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 MARKS निर्धारित होंगे। TOTAL 100 MARKS की परीक्षा होगी।
वहीं जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षा होगी उनमें 75 सवालों में 50 के जवाब देने होंगे, सभी प्रश्न 1.5 के होंगे। 75 अंकों की थ्योरी और 25 अंक की प्रायोगिक परीक्षा होगी।
बता दें कि पिछले वर्ष MIL पेपर की परीक्षा OMR शीट पर लेकर विवि ने यह प्रयोग किया था।
