OBJECTIVE सवाल को लेकर शिक्षको ने किया प्रदर्शन
BRABU MUZAFFARPUR:- स्नातक PART-1 सत्र 2019-22 की होने वाली परीक्षा में OBJECTIVE सवाल कर दिया गया है।
जिसको वापस लेने के लिए संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों ने शुक्रवार को बीसी आवास के बाहर प्रदर्शन किया।
शिक्षक बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के बैनर तले एकत्रित हुए थे. करीब एक घंटे तक शिक्षक वीसी आवास के बाहर प्रदर्शन करते रहे. इसके बाद नारेबाजी करते हुए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पहुंचे और वहां भी हंगामा किया.
परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार के साथ काफी देर वार्तालाप हुई।. संघ OBJECTIVE EXAM के आदेश को वापस लेने पर अड़ा था.
जबकि परीक्षा नियंत्रक का कहना था कि सत्र नियमित करने और कोरोना में छात्रों के बचाव के लिए इस बार वह परीक्षा होनी चाहिए, संघ ने कहा कि अगर वह आदेश वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन करेंगे.
जबकि वही संघ का कहना था कि बीमारी फैलनी होगी, तो डेढ़ घंटे में भी फैल जायेगी