ब्लैक फंगस (Mukermycosis) क्या है ?
ब्लैक फंगस (Muker Mycosis)क्या है? :- ब्लैक फंगस (Muker Mycosis) एक तरह का फंगस का इन्फेक्शन (Infection) है, जो तेजी से नाक, साइनस, आँख और दिमाग में फैलता है।
किन लोगों को खतरा है? :-
• कोविड 19 रोगी
• अनियंत्रित डायबिटीज
• अन्य कम रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) वाली स्थितियां
(जैसे कैंसर, एड्स, , किडनी या लिवर ट्रान्स्प्लान्ट )
क्या हैं इसके लक्षण? :-
• नाक बन्द रहना व नाक से बदबूदार पानी आना / खून आना
• नाक या चेहरे पर काले निशान / छाले होना, दांतों में दर्द
• चेहरे (Face) पर सूजन, दर्द, सुनापन
• आँख खुल न पाना व दिखाई कम देना या न देना, आँख में सूजन,
ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) से बचाव के तरीके।
• ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखना
• मास्क का उपयोग
• ऑक्सीजन ह्यूमिडिफायर (Oxygen Humidifier) में स्वच्छ पानी का उपयोग करें और प्रतिदिन पानी बदलें
ऐसी स्थिति में घबराए नहीं जलद डॉक्टर से सलाह लें। और इलाज में देरी न करें।
सावधानि अपनायें घबरायें नहीं ।
