स्नातक Part-1 सत्र 2021-24 में 28 नए डिग्री कॉलेजों में एडमिशन के लिए फिर से पोर्टल खुलेगा, कुलपति से मिली हरी झंडी

स्नातक Part-1 सत्र 2021-24 में 28 नए डिग्री कॉलेजों में एडमिशन के लिए फिर से पोर्टल खुलेगा, कुलपति से मिली हरी झंडी

BRABU MUZAFFARPUR:- बिहार विवि में 28 नए डिग्री कॉलेजों के संबंधन का मामला जल्द सरकार के पास जाएगा सरकार से मंजूरी मिलते ही इन कॉलेजों में भी स्नातक Part-1 सत्र 2021-24 में एडमिशन हो सकेगा। 

कुलपति डॉ. हनुमान प्रसाद पाण्डेय ने इससे संबंधित सीनेट की प्रोसीडिंग की फाइल को हरी झंडी दे दी है । उन्होंने कहा कि सरकार को जानकारी दे दी गई है । सरकार से मंजूरी की प्रक्रिया चल रही है। मंजूरी मिलने पर इन कॉलेजों को भी एडमिशन के लिए पोर्टल पर डाला जाएगा. 

इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज आर्ट्स(Inspector of College Arts) डॉ. प्रमोद कुमार ने कहा कि टोटल 32 कॉलेजों (College) की मंजूरी का प्रस्ताव भेजा जाना है इनमें 4 ऐसे कॉलेज हैं, जिनका अस्थाई संबंधन है अब स्थाई संबंधन के लिए प्रस्ताव भेजना है 28 कॉलेजों का संबंधन नया है।