स्नातक और पीजी में दाखिले को आवेदन पोर्टल बंद वीसी बोले- एक मौका और देंगे
BRABU MUZAFFARPUR:- स्नातक Part-1 एवं पीजी(First Semester) में दाखिले के लिए आवेदन पोर्टल शुक्रवार रात बंद कर दिया गया। स्नातक के विभिन्न विषयों में दाखिले को 80 हजार और पीजी के लिए 15 हजार आवेदन आए हैं।
कुलपति डॉ. हनुमान प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि पीजी में सीट की तुलना में काफी आवेदन आए हैं, लेकिन स्नातक में कम बीसी ने कहा कि अभी मेरिट लिस्ट नहीं निकाली जाएगी। कोरोना के कारण अभी एडमिशन लेना सही नहीं है। कई कॉलेजों की मंजूरी के लिए प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया हैं। मंजूरी मिलने पर ये कॉलेज भी नामांकन में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कॉलेज खुलने पर स्नातक व पीजी दोनों के लिए 15 दिन आवेदन का मौका देंगे। तब तक पेंडिंग रिजल्ट भी क्लियर हो जाएगा। छात्र नामांकन से वंचित नहीं होंगे।
