जून में जारी होगी पीजी की मेरिट लिस्ट
BRABU MUZAFFARPUR:- बिहार विश्वविद्यालय की पीजी की मेरिट लिस्ट जून महीने में जारी होगी।
इस बात की जानकारी UMIS कॉर्डिनेटर प्रो ललन कुमार झा ने दी. उन्होंने बताया कि मेरिट लिस्ट बनाने पर काम किया जा रहा है. सभी विषयों में कोटिवार कटअफ तय किया जायेगा. पिछली बार की तरह ही मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद छात्र विभागों और कॉलेजों में दाखिला ले सकेंगे, पीजी में 15 हजार 652 छात्रों ने आवेदन किया
आरक्षण का किया जायेगा पालन
हिस्ट्री और कॉमर्स में एडमिशन के लिए ज्यादा भीड़,
फार्म सुधारने का मौका
साथ ही साथ ये भी बताते चले
छात्रों को 2 दिन मिलेगा फॉर्म सुधारने का मौका
प्रो ललन कुमार झा ने बताया कि पीजी में करीब 500 छात्रों के फार्म गलत है. ऐसे छात्रों को एक बार फार्म सुधारने का मौका दिया जायेगा. विवि के खुलने के बाद दो दिन के लिए एडमिशन पोर्टल खुलेगा. इसी दो दिन में छात्रों को अपने फार्म सुधार कर देने होंगे.
