कोरोना के कारण कॉलेजों में फंसीं 15 हजार सीटेंं
BRABU MUZAFFARPUR:- कोरोना के कारण नये 28 कॉलेजों की जांच रिपोर्ट बीआरए बिहार विश्वविद्यालय सरकार को नहीं भेज सका। विश्वविद्यालय स्तर पर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम मंजूरी के लिए शिक्षा विभाग को इन कॉलेजों में सत्र 2021-24 में एडमिशन के लिए प्रस्ताव भेजा जाना था। कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण रिपोर्ट नहीं जा सकी।
इधर, इस सत्र में एडमिशन के लिए आवेदन कराया है। हालांकि, 30 अप्रैल के बाद से पोर्टल बंद कर दिया गया है। इन 28 कॉलेजों को सरकार से मंजूरी मिल जाती है तो करीब 15 हजार सीटें स्नातक में बढ़ जाएंगी। इन कॉलेजों के आधारभूत संरचना की जांच के लिए निरीक्षण दल की रिपोर्ट के आधार विवि स्तर के निकायों से मंजूरी दे दी। सीनेट की बैठक में भी इन कॉलेजों को मंजूरी दे दी गयी। हालांकि, कागजातों की फिर से जांच कर शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजने का तय हुआ था।
इसके बाद काम शुरू ही कि कोरोना के कारण ठप पड़ गया कॉलेज निरीक्षक डॉ. प्रमोद कुमार ने कहा कि निरीक्षण रिपोर्ट तैयार है, लेकिन संक्रमण बढ़ने के कारण कई इसके चपेट में आ गये हैं। स्थिति सामान्य होते ही वरीय अधिकारियों से निर्देश लेकर प्रस्ताव सरकार को भेज दिया जाएगा। ये कॉलेज मुजफ्फरपुर, पूर्वी, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी व वैशाली में है।
