CBSE 12वीं की परीक्षा होगी

CBSE 12वीं की परीक्षा होगी



CBSE 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द करने की मांग के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बैठक की. बैठक के बाद यह फैसला लिया गया कि 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद नहीं होंगी.

मिली जानकारी अनुसार, इस मीटिंग का परिणाम यही निकला की CBSE 12वीं की परीक्षाओं को टाला नहीं जा सकता है. हालांकि इस बार EXAM का पैटर्न पहले से बदलेगा।

Corona के दूसरे प्रकोप के कारण CBSE 12वीं क्लास में मुख्य विषयों यानी मेजर SUBJECT का EXAM लेने पर विचार कर रहा है।

12वीं में Science, Commerce और Arts के केवल तीन मुख्य विषयों की ही परीक्षा लेने पर विचार किया जा रहा है।

बाकी सब्जेक्ट्स में मुख्य विषयों पर मिले नबर्स के आधार पर मार्किंग का फार्मूला भी बन सकता है।

जो स्टूडेंट Corona की वजह से EXAM नहीं दे सकते, उन्हें एक और मौका दिया जाना चाहिए।

इसी बिच इस बात को मद्देनजर देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मंत्रियों और अधिकारियों की एक हाईलेवल मीटिंग (High Level Meeting) चल रही है।