12 College में Vocational Course के बंद होने का खतरा

12 College में Vocational Course के बंद होने का खतरा

BRABU MUZAFFARPUR:- बिहार विश्वविद्यालय की करीब एक दर्जन से अधिक कॉलेजों में वोकेशनल कोर्सों की पढ़ाई इस बार से बंद होने का खतरा है। पिछले पांच वर्षों से लगातार छात्रों की संख्या कम होने के कारण यह कार्रवाई होगी।

आखिर क्यों बंद होगा Vocational Course

कोरोना की स्थिति नियंत्रित होने के बाद BRABU बिहार विश्वविद्यालय इसकी प्रक्रिया शुरू करेगा। क्युकी, लगातार तीन वर्षों से जिन कोसों में छात्रों का नामांकन दस से कम होगा उन कॉलेजों में कोर्सों पर पाबंदी लगानी है

इसको लेकर विवि पिछले पांच साल का रिकॉर्ड निकालेगा। इन कॉलेजों में अधिक संख्या ग्रामीण इलाकों की हैं। इसमें मुजफ्फरपुर के अलावा चंपारण व वैशाली के कॉलेज भी हैं। विवि में करीब एक दर्जन वोकेशनल कोर्सों की पढ़ाई होती है। इसमें कई कोसों में छात्रों की संख्या बहुत कम होती है। विश्वविद्यालय खुलने के बाद कॉलेजों से तमाम कोर्सों में नामांकित छात्रों का रिकॉर्ड मंगाया जाएगा। साथ ही रजिस्ट्रेशन सेक्शन व परीक्षा विभाग से भी कोर्सों की पूरी जानकारी ली जाएगी।