PM KISAN आठवीं किस्त जारी
PM Kisan:- किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त आज जारी कर दिया गया है।
बहुत सारे किसान का आधार पेंडिंग एव पेमेंट(Payment) पेंडिंग जैसे परेसानी का सामना करना पड़ता है। वैसे किसान आसानी से नीचे दिए लिंक से अपनी वर्तमान स्थिति चेक कर सकते है।
PM किसान सम्मान निधि योजना की वर्तमान स्थिति किसान अपने Aadhar Number, Account Number, या Mobile Number के द्वारा चेक कर सकते है
अगर किसी प्रकार की परेसानी हो तो दिए गए
Help Line नंबर पर सहायता के लिए संपर्क कर सकते है।
011-24300606
155261
या नजदीकी किसी साईबर कैफे, सीएससी सेंटर, या अपने किसान सलाहकार से संपर्क कर सकते है।
यह भी बता दें किसान सम्मान निधि योजना की किस्त चार महीने के अंतराल पर आती हैं।
BY- J_JAIN
