आखिर कब होगा पंचायत चुनाव
PATNA:- पंचायत चुनाव पर विचार करने के लिए चुनाव आयोग ने 21 अप्रैल को 15 दिनों का समय लिया था। उम्मीद थी कि कोरोना संक्रमण कम हो जाएगी लेकिन बदले बढ़ गई।
लिहाजा, आयोग मान कर चल रहा है कि अगले छह-सात दिनों में भी हालात इस कदर नहीं सुधरेंगे कि चुनाव की घोषणा की जा सके।
20 मई के बाद चुनाव में होगा जोखिम
आयोग के सूत्रों की माने तो वह अधिक से अधिक 20 मई तक इंतजार कर सकता है। इस दौर में संक्रमण की दर में भारी गिरावट आई तो चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है। तब 2 या 3 चरणों में मतदान कराए जा सकते हैं। इसके लिए अधिक इवीएम की जरूरत होगी। क्योंकि कहीं और चुनाव नहीं है, इसलिए दूसरे राज्यों में बड़ी संख्या में मशीनें मंगाई जा सकती हैं। तीन चरणों में चुनाव कराने के लिए सुरक्षा का इंतजाम भी हो सकता है। मगर, 20 मई के बाद आयोग चुनाव कराने का जोखिम नहीं उठाएगा। इसलिए भी कि जून के शुरु में ही मानसून बदल जाएगा
चुनाव कब होंगे ?
चुनाव कब होगा, इसका फैसला आयोग करेगा। ये जानकारी पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने दी । साथ ही ये भी कहा कि राज्य सरकार फंड और अन्य इंतजाम करती है। और सरकार ये काम कर चुकी है। कह सकते हैं कि हम सब कठिन दौर से गुजर रहे है। आज के समय चुनाव कराना संभव नहीं लग रहा है। अगले कुछ दिनों में स्थितियां बदल जाए तो अलग बात है।
आयोग 20 मई तक करेगा इंतजार महामारी कम हुई तो 2-3 चरण में होगा चुनाव
BY- J_JAIN
