PATNA:- राज्य में 18 से 44 साल के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान 1 मई से नहीं शुरू हो पाएगा।
वैक्सीन (Vaccine) की उपलब्धता नहीं होने के कारण स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण की तिथि तय नहीं की है।
लेकिन, 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का "Online Registration" होगा, और वे सिर्फ टीकाकरण स्थान और समय का निर्धारण नहीं कर पाएंगे।
यह टीका उपलब्द होने के बाद ही शुरू होगा । उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार राज्यों के लिए आबादी के अनुसार टीका का कोटा तय करेगी । गुरुवार को केंद्र सरकार के साथ टीकाकरण को लेकर हुई बैठक में यह निर्देश दिया गया।
चूंकि कई राज्यों ने एक साथ टीके के आर्डर(Order) दिये हैं, इसलिए केंद्र ने टीके की आपूर्ति को लेकर आबादी के अनुसार प्राथमिकता तय करने का निर्णय लिया है ।
8 लाख डोज टीका Stoke (स्टोक)
वहीं, सूत्रों के अनुसार राज्य में अभी 8 लाख डोज टीका Stoke (स्टोक) में है। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 1500 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है।
इनलोगो को टिका लगेगी
आपको बता दें जो लोग पहली डोज ले चुके है और उनको दूसरी डोज लगनी है वैसे लोगो को निर्धारित समय पर टिका लगेगी और पहली डोज वाले भी 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले अपना टीकाकरण आसानी से पास के सेंटर(Center) पर पहले की तरह ले सकते है।
