5 लाख विद्यार्थी होंगे Scholarship Portal पर पंजीकृत

5 लाख विधार्थी होंगे Scholarship Portal पर पंजीकृत

BSEB PATNA:- इंटर के साढ़े पांच लाख विद्यार्थी होंगे Scholarship Portal पर पंजीकृत।
इंटरमीडिएट के साढ़े पांच लाख छात्र और छात्राओं को National Scholarship Portal (NSP) पर रजिस्टर्ड होने का मौका मिलेगा। एक बार NSP पर रजिस्टर्ड होने के बाद विद्यार्थियों को हर तरह की छात्रवृती(Scholarship) की जानकारी मिलेगी।
 
इसके लिए छात्रों को किसी भी प्रकार की भुगतान राशी जमा नहीं करना पड़ता हैं। इसके लिए BSEB यानी बिहार बोर्ड ने कोटिवार Cut-Off जारी किया है। जो छात्र या छात्रा इस Cut-Off के अंतर्गत आयेंगे, उन्हें NSP में रजिस्टर्ड किया जायेगा। 


बिहार बोर्ड की मानें तो में प्रथम श्रेणी(1St Division) के 3 लाख 61 हजार 597 विद्यार्थी शामिल हैं। इसके अलावा द्वितीय श्रेणी (2Nd Division) के 3 लाख विद्यार्थी शामिल हैं। 

इस बार 2020 की अपेक्षा 1.5 लाख विद्यार्थियों को अधिक शामिल होने का मौका मिला है। 
बता दें शिक्षा मंत्रालय द्वारा National Scholarship Portal(NSP) की सुविधा देश भर के छात्रों को दी जाती है। इसमें एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद छात्रों को देश भर के सभी प्रकार की (Scholarship) छात्रवृत्ति के बारे जानकारी प्रदान की जाती है। 

National Scholarship Portal (NSP) Cut-Off :2021

छात्र(Boys) के लिए 

छात्रा(Girls) के लिए
 

बिहार बोर्ड + BRABU  मुजफ्फरपुर + रिजल्ट & एडमिट कार्ड + नौकरीअन्य महत्वपूर्ण खबरों के साथ अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करना न भूले।

Facebook Group

< JOIN NOW >

Facebook Page

< FOLLOW>

Telegram

< JOIN NOW >

WhatsApp Group

< JOIN NOW >