BSEB 12th Inspire Scholarship List

BSEB 12th Inspire Scholarship List 


BSEB PATNA:- बिहार बोर्ड INTER पास 12133 छात्र छात्राओं को अब उच्च शिक्षा में Tuition Fees में छूट मिलेगी। बिहार बोर्ड द्वारा इंटर रिजल्ट के एक फीसदी छात्रों छात्राओं को Inspire के लिए चुना गया है। 

जो भी छात्र छात्राओं को चुना गया है वो आगे स्नातक में Admission लेंगे तो उन्हें Tuition Fees में छूट मिलेगी। बिहार बोर्ड ने चयनित छात्र और छात्राओं की सूची जारी कर दी है।

Facebook Group- < JOIN NOW >

इसमें छात्र और छात्रा अपना नाम,
अभिभावक के नाम, रौल नंबर, रौल कोड और कुल अंक के द्वारा चेक कर सकते है


साथ में ये भी बता दें बोर्ड द्वारा हर साल इंटर के छात्रों को Inspire के लिए चुना जाता है। 
छात्रों का चयन Marks के आधार पर होता है। इस बार इंटर में 95.2 % से लेकर 80.6 % प्राप्त करने वाले छात्र और छात्राएं चयनित हुई हैं। इनमें प्रथम स्थान पर नेहा कुमारी हैं। नेहा कुमारी को इंटर में 500 में 476 यानी 95.2 % अंक प्राप्त हुआ है। वहीं अंतिम स्थान पर छात्र मो. खालिद हुसैन है। खालिद हुसैन को 500 में 403 यानी 80.6 % प्राप्त हुआ है


बिहार बोर्ड + BRABU  मुजफ्फरपुर + रिजल्ट & एडमिट कार्ड + नौकरीअन्य महत्वपूर्ण खबरों के साथ अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करना न भूले।

Facebook Group

< JOIN NOW >

Facebook Page

< FOLLOW>

Telegram

< JOIN NOW >

WhatsApp Group

< JOIN NOW >