लूटपाट की योजना बनाते दो अपराधि
मोतीहारी( संग्रामपुर) लूटपाट की योजना बनाते दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले ।
जबकि बाइक पर सवार चार अपराधि भागने में सफल रहे।पुलिस ने आपराधि के पास से एक देशी लोडेड कट्टा , एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन, एक लोहे की खंती व दो बाइक जिसमें एक सुपर एक्सप्लेनडर व एक ग्लैमर मोटरसाइकिल शामिल हैं ।थाने में पुलिस कर रही हैं पूछताछ।अपराधियों की गिरफ्तारी संग्रामपुर थाना क्षेत्र के उत्तरी बरियरिया पंचायत के चँवर से की गई हैं।
BY- KAISHER REJA
