बिहार बोर्ड 10th और 12th फेल छात्रो को ग्रेस मार्क्स देकर करा सकता है पास
BSEB PATNA:- कोरोना के बढ़ते माहामारी देखते हुए बिहार बोर्ड अगले कुछ दिनों में छात्रहित में फैसला ले सकती है।बताते चलें कि बिहार बोर्ड ने सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में BSEB 10Th/12th Compartmental Exam-2021" को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है।
Grace Marks देकर Result हो सकता है जारी
15 मई के बाद भी अगर यही स्थिती रहती है तो BSEB 10Th Compartmental Exam और 12th Compartmental Exam 2021 को रद्द करते हुए।
बिहार बोर्ड पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्रेस मार्क्स देकर रिजल्ट जारी कर सकता है।
शिक्षा विभाग (EDUCATION DEPARTMENT) के पास भेजना होगा प्रस्तावः
बिहार बोर्ड उन सभी छात्रों को ग्रेस मार्क्स (Grace Marks) देने का फैसला ले सकती है, जो BSEB 10th Compartmental Exam और 12th Compartmental Exam 2021 में उपस्थित होने वाले थे।
बोर्ड को शिक्षा मंत्री के पास भेजना होगा अपना प्रस्ताव।
अगर शिक्षा विभाग(EDUCATION DEPARTMENT) ने अपनी सहमति जताई तो इस वर्ष भी ग्रेस मार्क्स देकर पास करने का फैसला लिया जा सकता है।
बता दें कि कोरोना काल में BSEB 10Th Compartmental Exam और 12th Compartmental Exam-2021" न कराने को देखते हुए यह फैसला लेने की तैयारी की जा रही है।
बिहार बोर्ड की सूत्रों की माने तो अभी COVID-19 के चलते दो तीन माह के बाद ही BSEB 10th/12th Compartmental Exam 2021" हो सकती है।
वहीं रिजल्ट जारी होते-होते जुलाई-अगस्त हो सकता है. ऐसे में छात्र अगले वर्ग में नामांकन (Admission) लेने से
वंचित हो सकते है. इसको देखते हुए छात्र हित में निर्णय पारित किया जायेगा
ग्रेस मार्क्स क्या है ?
बिहार बोर्ड ने ग्रेस मार्क्स देने की प्रक्रिया वर्ष 2017 में लागू की थी।
इसके तहत अगर कोई छात्र किसी विषय में कुछ Marks से Fail (फेल) होता है, तो बिहार बोर्ड उसे कुछ Marks देकर पास कर देता है।
अगर छात्र एक विषय में फेल है तो उसे अधिकतम(Maximum) 8 अंक तक ग्रेस मार्क्स दिए जा सकते हैं।
वहीं अगर 2 Subject में फेल है, तो 1 Subject में अधिकतम(Maximum) 4 अंक तक ग्रेस मार्क्स(Grace Marks) दिए जाते है
BSEB यानी बिहार बोर्ड ने हर बोर्ड की तरह एक पासिंग क्राइटेरिया बना रखा है, जिसके तहत सभी छात्र को परीक्षा में उत्तीर्ण (Pass) होने के लिए 30% अंक लाने होते हैं।
बिहार बोर्ड + BRABU मुजफ्फरपुर + रिजल्ट & एडमिट कार्ड + नौकरी, अन्य महत्वपूर्ण खबरों के साथ अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करना न भूले। | |
Facebook Group | |
Facebook Page | |
Telegram | |
WhatsApp Group | |
